कभी कुंडली देखकर फिल्म से निकाल दिया गया था विद्या बालन को, जानें क्यों विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका के तौर पर भूल भुलैया फ्रेंचाइजी में वापसी कर रही हैं फिल्म के प्रमोशन के दौरान विद्या ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती दौर को याद किया है गलाटा इंडिया से बात करते हुए विद्या ने कुंडली वाला सालों पुराना किस्सा शेयर किया विद्या कहती हैं मैंने एक तमिल फिल्म की थी मैंने उस फिल्म के लिए कुछ दिनों तक शूटिंग की और फिर मुझे रिप्लेस कर दिया गया प्रोड्यूसर ने कहा कि मैंने सुना है कि ये मलयालम में एक फिल्म कर रही थी और वो बंद पड़ गई मुझे लगता है कि मैंने इसकी कुंडली पढ़वाई है, ये सही नहीं है विद्या ने कहा मुझे नहीं पता प्रोड्यूसर को मेरी कुंडली कहां से मिली जो उसने ऐसी बात कही