वर्ल्ड के सबसे बड़े बॉलीवुड टूर में परफॉर्म करेंगे सलमान-माधुरी, जानें डेट और वेन्यू

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram

आईफा के बाद एक बार फिर बॉलीवुड सितारों की महफिल सजने वाली है

Image Source: @madhuridixitnene

जहां सिनेमा जगत के कई बड़े कलाकार थिरकते नजर आएंगें

Image Source: imdb

दरअसल बॉलीवुड सुपरस्टार्स अपने UK टूर के लिए तैयार हैं

Image Source: @varindertchawla

यूके के दो अलग अलग शहरों में एक ये टूर होने जा रहा है

Image Source: imdb

ये टूर 4 मई को मैनचेस्टर और 5 मई को लंदन में रखा जाएगा

Image Source: @manavmanglani

इस इवेंट की खास बात ये है कि इसमें सलमान खान और माधुरी दीक्षित परफॉर्म करते नजर आएंगे

Image Source: @madhuridixitnene

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन टाइगर श्रॉफ भी अपनी कला से लोगों का दिल जीतेंगे

Image Source: instagram/varun dhawan

दिशा पटानी कृति सेनन और सारा भी अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगाएंगी

Image Source: imdb

ठहाकों का तड़का लगाने के लिए मनीष पॉल और कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर भी वहां मौजूद रहेंगे

Image Source: imdb