सनी देओल और बॉबी देओल ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में महफिल लूट ली

सनी देओल ने अपने बचपन को लेकर खुलासा किया है

एक्टर ने बताया कि वह बचपन में छोटे भाई बॉबी देओल से भी ज्यादा पिटे हैं

कपिल शर्मा ने पूछा कि आप दोनों पिता बन चुके हैं और बच्चे भी बड़े हो गए हैं

धरम पाजी आपके लिए ज्यादा स्ट्रिक्ट थे या फिर आप अपने बच्चों के लिए ज्यादा स्ट्रिक्ट हैं?

बॉबी देओल ने कहा मुझे लगता है कि भैया मुझसे ज्यादा स्ट्रिक्ट हैं

सनी देओल कहते हैं ऐसा नहीं है पापा स्ट्रिक्ट थे हम भी स्ट्रिक्ट हैं

उस वक्त पापा शूटिंग में इतने बिजी रहते थे कि मेरा उनसे बहुत कम इंट्ररैक्शन हुआ करता था

सनी देओल ने आगे कहा जॉइंट फैमिली है तो चाचा-चाची मम्मी के साथ ही ज्यादा बात होती थी

कोई ऐसा नहीं है जिसने मुझ पर हाथ ना साफ किया हो