द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का फिनाले काफी दमदार था

इस एपिसोड में कार्तिक आर्यन अपनी मां माला के साथ पहुंचे थे

जहां कार्तिक की मां ने उनकी बचपन की शरारतों के बारे में काफी कुछ बताया

शो के दौरान उनकी मां ने बताया कि कार्तिक कोचिंग क्लास बंक किया करते थे

एक्टर की मां ने खुद को स्ट्रिक्ट पेरेंट बताया

कार्तिक की मां माला ने बताया कि वो उनको पढ़ाती थी

इस वजह से उनपर नजर रखने के लिए कई बार कार्तिक का पीछा भी करती थीं

उनकी मां ने बताया कि वो एक दिन क्लास बंक मार कर दोस्तों के साथ वीडियो गेम खेल रहे थे

तभी कार्तिक को उन्होंने रंगे हाथों पड़ लिया

फिर मैने उनकी सबके सामने सैंडल से पिटाई कर दी थी

Thanks for Reading. UP NEXT

इस एक्टर ने कभी फुटपाथ पर गुज़ारी थी रातें, बाद में यूं बना सुपरस्टार

View next story