अदा शर्मा कुछ महीनों पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई हैं

सुशांत का ये फ्लैट उनके निधन के बाद से खाली पड़ा था

इस घर से अदा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हा रहा है

वीडियो में अदा शर्मा राम भजन गाती नजर आ रही हैं

अदा सफेद रंग के सूट में एक दम सिंपल लुक में मंदिर के पास बैठी नजर आ रही हैं

अदा ने इस अपार्टमेंट में शिफ्ट होने से पहले कुछ बड़े बदलाव भी किए थे

अभिनेत्री ने अपार्टमेंट के पहले फ्लोर पर मंदिर बनवाया है

अपार्टमेंट में अदा ने म्यूजिक और डांसिंग रूम भी अलग करवाया है

उन्होंने इस घर में टैरेस गार्डन भी बनवाया है

एक्ट्रेस को पौधों का बहुत शौक है उन्होंने अपने पुराने घर में रखे सारे प्लांट्स यहां शिफ्ट कर दिए हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

सलमान​ संग ब्रेकअप पर इस कारण बात नहीं करती ऐश्वर्या राय

View next story