कितने करोड़ के मालिक हैं विक्रांत मैसी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @vikrantmassey

विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे

Image Source: @vikrantmassey

अब हाल ही में एक्टर ने सन्यास का ऐलान कर सबको चौका दिया है

Image Source: @vikrantmassey

चलिए यहां जानते है एक्टर की नेटवर्थ

Image Source: @vikrantmassey

विक्रांत मैसी की कुल संपत्ति 20 से 26 करोड़ रुपये है

फ़िल्मों के लिए विक्रांत मैसी 1.5 से 2 करोड़ रुपये फ़ीस लेते हैं

विज्ञापनों के लिए विक्रांत मैसी 40 से 50 लाख रुपये तक की फ़ीस लेते हैं

विक्रांत मैसी के पास एक सी-फ़ेसिंग अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 1.16 करोड़ रुपये है

विक्रांत मैसी के पास मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलएस, वोल्वो एस90 और मारुति स्विफ़्ट डिजायर जैसी लग्जरी कारें हैं

बता दें कि विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म 12वीं फेल के लिए काफी पॉ़पुलैरिटी मिली थी

Image Source: @vikrantmassey