मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया, रिटायरमेंट की बात से पलटे विक्रांत मैसी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @vikrantmassey

विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया दिन ब्रेक लेने की बात की थी

Image Source: @vikrantmassey

हाल ही में उन्होंने इस चीज को लेकर सफाई दी

Image Source: @vikrantmassey

उन्होंने कहा कि उनकी बात का गलत मतलब निकला गया है

Image Source: @vikrantmassey

कहा जा रहा था कि वे एक्टिंग से रिटायरमेंट या सन्यास ले रहे हैं

Image Source: @vikrantmassey

सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ एक्टिंग ही कर सकते हैं

Image Source: @vikrantmassey

जहां एक्टिंग ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, इससे उनकी शारीरिक और मेन्टल हेल्थ पर भी असर पड़ा है

Image Source: @vikrantmassey

वे कुछ समय का ब्रेक लेकर अपने टैलेंट को और तराशना चाहते हैं

Image Source: @vikrantmassey

वे परिवार और हेल्थ पर ध्यान देने के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं

Image Source: @vikrantmassey

और जब उन्हें सही लगेगा तब वे वापिस आ जाएंगे

Image Source: @vikrantmassey