हुस्न का जलवा दिखाने में माहिर थीं ये बड़ी साउथ-बॉलीवुड हसीनाएं आज फिल्म इंडस्ट्री में अपने हुस्न से लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेसेज के बारे में बताएंगे साउथ एक्ट्रेस ऐश अंसारी अपने धमाकेदार अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बना लेती थी बंगाली एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी ने भी मैं कृष्णा हूं से शोहरत हासिल कर फैंस के दिलों मे जगह बनाई थी साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस भुवनेश्वरी फिल्म वट्टप्पराई में अपने हुस्न की आग बरपा चुकी हैं लिस्ट में अगला नाम नीतू अग्रवाल का है तेलगू फिल्मों में अपने जलवे दिखाने में माहिर हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर शर्लिन चोपड़ा ने भी अपने ग्लेमरस अवतार से महफिलें लूटी हैं शर्लिन आए दिन अपनी तस्वीरों से फैंस को मदहोश करती रहती हैं मकड़ी फेम एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बासू भी फिल्मों में काफी गजब लुक्स दिखा चुकी हैं सायरा बानो भी फिल्म गोपी में अपने पति दिलीप कुमार के साथ वाह-वाही लूट चुकी हैं