भारत के टॉप 10 हाइएस्ट पेड एक्टर्स, देखें पूरी लिस्ट फोर्ब्स के मुताबिक टॉप 10 हाईपेड इंडियन एक्टर्स की लिस्ट यहां बता रहे हैं पहले नंबर पर अल्लू अर्जुन हैं जिन्होंने फिल्म पुष्पा 2 के लिए 300 करोड़ फीस ली है दूसरे नंबर पर जोसेफ विजय हैं जिन्होंने थलापति 69 के लिए 130 से 275 करोड़ फीस ली है तीसरे नंबर पर शाहरुख खान हैं जिन्होंने डंकी के लिए 150 से 250 करोड़ फीस ली चौथे नंबर पर रजनीकांत हैं जिन्होंने वैट्टैय्यां और जेलर के लिए 125 करोड़ फीस ली पांचवे नंबर पर आमिर खान हैं जिन्होंने लाल सिंह चड्ढा के लिए 100-200 करोड़ फीस ली छठवें नंबर पर प्रभास हैं जिन्होंने कल्कि के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये फीस ली सातवें नंबर पर अजीत कुमार हैं जिन्होंने थुनिवू के लिए 105 से 165 करोड़ फीस ली आठवें नंबर पर सलमान खान हैं जिन्होंने टाइगर 3 के लिए 100 से 150 करोड़ फीस ली 9वें नंबर पर कमल हासन हैं जिन्होंने इंडियन 2 के लिए 100 से 150 करोड़ फीस ली 10वें नंबर पर अक्षय कुमार हैं जिन्होंने खेल खेल में के लिए 60 से 145 करोड़ फीस ली