इन विदेशी फिल्मों ने इस साल इंडियन फिल्मों को इंडिया में ही दे दी मात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: vancityreynolds,kareenakapoorkhan

इस लिस्ट में पहले नंबर पर मार्वल की डेडपूल एंड वुल्वरीन है

Image Source: imdb

इस फिल्म ने इंडिया में 136.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी

Image Source: imdb

इसके एक हफ्ते पहले रिलीज हुई विक्की कौशल की बैड न्यूज सिर्फ 65 करोड़ कमा कर थम गई

Image Source: vickykaushal09

लिस्ट में दूसरा नंबर मॉन्सटर यूनिवर्स की फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एंपायर का है

Image Source: imdb

जिसने इंडिया में 106.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी

Image Source: briantyreehenry

इसी दिन करीना कपूर की फिल्म क्रू भी रिलीज हुई थी

Image Source: kareenakapoorkhan

इस फिल्म ने 81.7 करोड़ की कमाई की

Image Source: kareenakapoorkhan

इस लिस्ट में तीसरा नंबर पर कुंगफू पांडा का है

Image Source: imdb

इस फिल्म का चौथा पार्ट इसी साल 15 मार्च को रिलीज हुआ

Image Source: imdb

और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 38.99 करोड़ रुपये की कमाई की

Image Source: imdb

बता दें कि इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा भी रिलीज हुई थी

Image Source: sidmalhotra

लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई फिल्म ने इंडिया में सिर्फ 35.56 करोड़ रुपये कमाए

Image Source: sidmalhotra