पोस्टर्स पर कालिख लगाने वालों को तृप्ति ने दिया करारा जवाब तृप्ति डिमरी को लेकर राजस्थान के जयपुर में बवाल मचा हुआ है हाल ही में तृप्ति के पोस्टर पर लोग कालिख पोतते हुए नजर आए थे तृप्ति पर आरोप है कि उन्होंने एन मौके पर जयपुर के एक इवेंट को केंसिल कर दिया अब इस मामले पर तृप्ति डिमरी ने चुप्पी तोड़ दी है कुछ देर पहले ही तृप्ति की टीम ने स्टेटमेंट जारी करके सफाई पेश की है स्टेटमेंट में लिखा है कि तृप्ति इन दिनों विक्की और विद्या का वो वावा वीडियो प्रमोशन में व्यस्त हैं इस समय हर इवेंट का हिस्सा बन रही हैं तृप्ति अब तक भी तृप्ति ने किसी भी कमिटमेंट से किनारा नहीं किया है तृप्ति ने किसी भी पर्सनल इवेंट में जाने का कमिटमेंट नहीं किया है तृप्ति ने किसी भी इवेंट के लिए एडवांस पेमेंट नहीं लिया है