नेपोकिड्स पर भारी पड़ी ये 5 आउटसाइडर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

तृप्ति डिमरी ने एनिमल फिल्म में इस तरह गदर मचा दिया था कि लोग उन्हें नेशनल क्रश कहने लग गए थे

Image Source: tripti_dimri/Instagram

इनका जन्म पौड़ी गढ़वाल में हुआ था

Image Source: tripti_dimri/Instagram

कंगना रनौत एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ एक राजनेता भी हैं

Image Source: kanganaranaut/Instagram

कंगना का जन्म हिमाचल में हुआ था और उन्होंने अपना करियर अपने टैलेंट के बलबूते पर बनाया है

Image Source: kanganaranaut/Instagram

प्रियंका चोपड़ा ने अपना जलवा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बिखेर रखा है

Image Source: priyankachopra

वह उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर बरेली से हैं और उन्होंने खूब मेहनत से अपना करियर बनाया है

Image Source: priyankachopra

यामी गौतम ने अपना करियर टीवी एड से शुरु किया था और वह बहुत बडी सेलिब्रेटी बन गईं

Image Source: yamigautam

उनका जन्म हिमाचल के बिलासपुर में हुआ है

Image Source: yamigautam

कार्तिक आर्यन को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए लोग काफी पसंद करते हैं

Image Source: kartikaaryan

कार्तिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से हैं

Image Source: kartikaaryan