बहन की मौत पर छलका तुलसी का दर्द, बोलीं-तुम्हें दुल्हन... किशन कुमार की 21 साल की बेटी के निधन से बॉलीवुड में शोक है तिशा कुमार बीती 21 जुलाई को कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई तिशा के कजिन और परिवार के लोग सोशल मीडिया पर उनकी याद में इमोशनल पोस्ट लिख रहे है तिशा की कजिन और सिंगर तुलसी कुमार और भाभी दिव्या खोसला कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है तुलसी लिखती है हमारी प्यारी तिशा तुम चली गई ये सोचकर मेरा दिल टूट रहा है हम तुम्हें बड़े होते समृद्ध होते सफलता पाते देखना चाहते थे तुलसी अपनी छोटी बहन तिशा को दुलहन के जोड़े में देखना चाहती थी भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने तिशा की कई तस्वीरें पोस्ट की है दिव्या ने लिखा, तिशा तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगी तुम बहुत जल्दी चली गई