तुषार कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार जीतेंद्र से ताल्लुख रखते हैं

बावजूद इसके बॉलीवुड में एक्टर का सिक्का नहीं चला

इसलिए अब अभिनेता बड़े पर्दे को छोड़ ओटीटी में किस्मत आजमाएंगे

2001 में एक्टर ने मुझे कहना है फिल्म से डेब्यू किया लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हो गई

एक्टर ने ये दिल, जीना सिर्फ मेरे लिए जैसी फिल्मों में किया लेकिन वह भी फ्लॉप हो गई

हालांकि तुषार कपूर को गोलमाल की फ्रेंचाइजी में काफी पसंद किया गया

एक्टिंग के अलावा अभिनेता ने फिल्म प्रोड्यूस करने में भी लक आजमाया

लेकिन यहां भी अभिनेता को असफलता ही मिली

जल्द ही एक्टर डंक फिल्म से अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे

इस फिल्म में एक्टर एक सेलफिश वकील का किरदार निभाते नजर आएंगे