अधेड़ उम्र में भी कुंवारे हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

आइए बताते हैं बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेताओं के बारे में जिन्होंने शादी नहीं रचाई

Image Source: @beingsalmankhan

पहला नाम आता है सलमान का जिनके खूब चाहने वाले हैं

Image Source: imdb

सलमान अक्सर अपनी अविवाहित लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं

Image Source: imdb

अगला नाम आता है अक्षय खन्ना का जो हाल ही में फिल्म छावा में औरंगजेब के किरदार में नजर आए

Image Source: imdb

49 साल के हो चुके हैं अक्षय लेकिन अभी तक इन्होंने शादी नहीं की है

Image Source: imdb

अभिनेता अभय देओल जिन्हें फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा से काफी पहचान मिली

Image Source: imdb

अभय देओल अभी तक अविवाहित हैं और वह घर बसाना भी नहीं चाहते

Image Source: imdb

उदय चोपड़ा फेमस फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के बेटे हैं जिनकी पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा का विषय रही है

Image Source: imdb

इन्होंने 2013 में नरगिस फाखरी को डेट किया और 2017 में रिश्ता टूट गया लेकिन अभी तक शादी नहीं की

Image Source: imdb