पॉपुलर डायरेक्टर की पत्नी ने जब इस एक्ट्रेस की कर दी थी पिटाई! उर्मिला मातोंडकर ने राम गोपाल वर्मा की कई फिल्मों में काम किया था एक दौर में उर्मिला राम गोपाल वर्मा का ऑब्सेशन बन गई थीं इस वजह से उर्मिला को राम गोपाल वर्मा एक्ट्रेस को हर फिल्म में लेते थे इंडस्ट्री के साथ-साथ राम गोपाल की पत्नी को भी इस बारे में पता चला गुस्से में राम गोपाल की वाइफ ने उर्मिला को थप्पड़ तक मार दिया था कहा जाता है कि इसी वजह से राम गोपाल वर्मा ने पत्नि को तलाक दे दिया, क्योंकि वो उर्मिला को लकी मानते थे ये भी कहा गया कि राम गोपाल वर्मा का डिवोर्स उर्मिला की वजह से हुआ कुछ वक्त पहले ही उर्मिला ने भी अपने पति से तलाक लिया है फिलहाल एक्ट्रेस सिंगल लाइफ जी रही हैं