फिल्मों से कम नहीं है उर्मिला मातोंडकर और उनके मुस्लिम पति संग लव स्टोरी उर्मिला मातोंडकर की पर्सनल लाइफ को बड़ी खबर सामने आ रही है चर्चा है कि एक्ट्रेस निकाह के आठ साल बाद पति मोहसिन अख्तर से तलाक लेने जा रही हैं उर्मिला के मुंबई के कोर्ट में तलाक की अर्जी देने की खबरें हैं उर्मिला और मोहसिन की शादी काफी चर्चा में रही थी उनके पति एक्ट्रेस से 10 साल छोटे हैं दोनों ने अपने डेटिंग पीरियड को बिल्कुल सीक्रेट रखा था बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहसिन मॉडलिंग के मुश्किल फेज में थे तब उनकी मुलाकात उर्मिला से हुई थी दोनों 2014 में मनीष मल्होत्रा की भांजी की शादी में मिले थे डिजाइनर ने दोनों को मिलाने में अहम रोल प्ले किया था मोहसिन की तरफ से ये लव एट फर्स्ट साइट था इसके बाद उन्होंने मिलना-जुलना शुरू किया फिर बाद में उर्मिला भी उनके प्यार में दिवानी हो गईं इसके बाद 3 March 2016 में इस कपल ने एक दूजे संग निकाह कर लिया बता दें कि पहले उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी उसके बाद निकाह सेरेमनी की