उर्वशी ढोलकिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

उर्वशी ढोलकिया ने छह साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था

बिग बॉस 6 की विनर रहीं उर्वशी ढोलकिया का टीवी पर सिक्का चलता है

उर्वशी ढोलकिया सबसे पहले एक्ट्रेस रेवती के साथ लक्स साबुन के एक टीवी के एड में थी

एक साल बाद उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की

साल 1995 में उर्वशी ने बी-ग्रेड इरोटिका स्वप्नम से मलयालम सिनेमा में डेब्यू किया

ये फिल्म इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय है और अभी भी ऑनलाइन उपलब्ध है

इसके बाद साल 2003 में, उर्वशी को 'कसौटी जिंदगी की' में एक वैंप का किरदार मिला था

कसौटी के अलावा, उर्वशी को 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'शक्तिमान' और 'कहीं तो होगा' में भी देखा गया था

र्वशी ने बिग बॉस का छठा सीजन भी जीता और बिग बॉस 8, बिग बॉस 13 और बिग बॉस 15 में गेस्ट बनकर शो में गई थीं