जब इस हसीना को नहीं आया सिगरेट पीना तो ऐसे पड़ी डांट र्वशी रौतेला ने अपने डांस और स्टाइल से हमेशा ही दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है उर्वशी अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करती रहती हैं उर्वशी को एक बार महज इसलिए डांट पड़ी थी क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि सिगार कैसे पीना है उर्वशी ने उस वक्त इंस्टाग्राम प एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें लिखा था सबसे मुश्किल शॉट उर्वशी ने बताया कि उन्होंने पांच सेकेंड में सिगार पीना सीखा, जिंदगी भर नॉन स्मोकर रही मुझे सिर्फ इसलिए डांट खानी पड़ी थी क्योंकि मैं नहीं जानती थी कि इसे किस तरह से पीना है से सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है उर्वशी काफी वक्त से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं उर्वशी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, उनके 72.8 फॉलोवर्स हैं