उषा उत्थुप के पति जानी चाको उत्थुप इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं डॉक्टर्स के मुताबिक जानी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई उनकी मौत की खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री में मातम फैल गया उषा उत्थुप जानी चाको से 70 के दशक में मिली थीं जानी उषा के दूसरे पति थे उषा की बात करें तो वे एक काफी पॉपुलर सिंगर हैं उन्होंने 'हरे रामा, हरे कृष्णा' और वंदे मातरम जैसे गानों को गाया है उन्हें फिल्मफेयर और पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है और 2024 में उषा उत्थुप को पद्मा भूषण भी मिला उन्होंने 7 खून माफ, पोथन वावा जैसी मूवीज में एक्टिंग भी की है