वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं वरुण धवन ने कुली नंबर 1, बदलापुर, स्ट्रीट डांसर 3डी, कलंक, सुई धागा, बदरीनाथ की दुल्हनिया जैसी कई मूवीज में काम किया है वरुण धवन को जुग जुग जियो और भेड़िया के लिए 35 करोड़ रुपये की फीस मिली है दोनों फिल्में फ्लॉप होने के बाद साल 2023 में उन्होंने अपनी फीस कम कर दी आज एक मूवी के लिए करीब 25 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं वरुण धवन फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी जमकर कमाई करते हैं वरुण धवन ने साल 2017 में मुंबई के जुहू इलाके में 4bhk मकान खरीदा था जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जाती है वरुण धवन के पास Audi Q7, Land Rover LR3, Mercedes-Benz GLS 350d 4Matic जैसी कई लग्जरी कार है वरुण धवन की नेटवर्थ करीब 411 करोड़ रुपये है