300 करोड़ी फिल्म देने वाले एक्टर ने बनाया LinkedIn प्रोफाइल, बायो चर्चा में

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @varundvn

वरुण धवन ने लिंक्डइन पर प्रोफाइल बनाकर सबको चौंका दिया है

Image Source: @varundvn

एक्टर ने कल पेशेवर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धमाकेदार एंट्री ली

Image Source: @varundvn

और प्लेटफार्म पर लिखा उनका बायो भी काफी वायरल हो रहा है

Image Source: @varundvn

बायो में उन्होंने लिखा कि वे वरुण धवन है, जो एक पैशनेट एक्टर हैं

Image Source: @varundvn

उन्होंने बायो में ये भी बताया कि इंडस्ट्री में उनका 10 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है

Image Source: @varundvn

वरुण ने आगे बताया कि उन्होंने करियर में 300 करोड़ की मेगा हिट मूवीज दी हैं

Image Source: @varundvn

और इसी के साथ साथ उन्होंने अच्छे कंटेंट और अलग अलग जॉनर को भी एक्स्प्लोर किया है

Image Source: @varundvn

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लेकर भेड़िया तक, वरुण ने बताया कि उन्होंने हर बार अपनी सीमाएं लांघने की कोशिश की है

Image Source: @varundvn

इसी के साथ वरुण ने एक पोस्ट भी किया जहां उन्होंने सब को धन्यवाद कहा

Image Source: @varundvn