वरुण धवन ने अमित शाह से पूछे धर्म पर सवाल, राम-रावण में अंतर भी जाना वरुण धवन ने पूछा भगवान राम और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या था अमित ने शाह ने कहा कुछ का इंटरेस्ट धर्म से डिसाइड होता है अमित शाह ने आगे कहा जैसे कुछ लोगों का इंटरेस्ट उनकी रिस्पॉन्सबिलिटी होता है जैसे कि हमें ये करना चाहिए कि नहीं अमित ने शाह ने कहा ये ही अंतर हैं राम और रावण में अमित शाह ने आगे कहा राम धर्म कि व्याख्या के अनुसार जीवन जीते थे रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के अनुसार बदलने की कोशिश की थी वरुण धवन ने इसी को लेकर अहंकार पर भी सवाल पूछा था वरुण धवन ने अमित शाह को देश का हनुमान कहा था