वरुण धवन-नताशा दलाल की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती हैं हाल ही में दोनों ने एक बड़ी न्यूज फैंस संग शेयर की है वरुण और नताशा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं वरुण धवन ने आज सोशल मीडिया पर नताशा संग फोटो पोस्ट की फोटो में नताशा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं वरुण भी फोटो में नताशा के पेट पर किस करते दिखे जहां कैप्शन पर उन्होंने लिखा कि वे प्रेग्नेंट हैं और फैंस से दुआएं और प्यार चाहते हैं फोटो पर करण जौहर से लेकर आलिया भट्ट तक ने प्यार बरसाया वहीं फैंस तो वरुण की इस न्यूज से काफी एक्साइटेड हो गए