वरुण धवन ने क्या रखा है बेटी का नाम? खुद किया खुलासा, जानें मतलब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @varundvn

वरुण धवन बीते कुछ महीने पहले ही पिता बने हैं

Image Source: @varundvn

वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया था

Image Source: @varundvn

अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में वरुण ने पहली बार अपनी बेटी का नाम रिवील किया है

Image Source: IMDb

अमिताभ बच्चन ने वरुण से कहा कि ये दिवाली खास होगी क्योंकि देवी लक्ष्मी उनके घर आई हैं

Image Source: IMDb

वरुण ने खुशी से झूमते हुए कहा कि हमने उसका नाम लारा रखा है

Image Source: IMDb

बता दें कि इस शब्द का मतलब सुरक्षा होता है

Image Source: @varundvn

इसके अलावा इस शब्द का मतलब सुन्दर और उज्जवल भी होता है

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @varundvn

उनसे पूछा गया कि क्या उनकी बच्ची ने उन्हें कभी रात में जगाया था

Image Source: @varundvn

एक्टर ने हंसते हुए कहा कि उनके पास ये मशीन है

Image Source: @varundvn

जो बच्चे के जरा सी भी आवाज करने पर भी उन्हें अलर्ट कर देती है

Image Source: @varundvn

उन्होंने कहा कि ये एक राहत की बात थी और इसने हमें आश्वस्त रखा

Image Source: @varundvn