विक्की कौशल ना सिर्फ एक एक्टर बल्कि युवाओं के रोल मॉडल भी हैं

कभी मुंबई के चॉल में जिदंगी गुजारने वाले विक्की आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं

इंडस्ट्री को उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक,सैम बहादुर और डंकी जैसी फिल्में देने वाले इस एक्टर

के पास 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 41 करोड़ रुपये की संपत्ति है

इस रिपोर्ट में एक्टर की फिल्म की फीस और अन्य सोर्स शामिल हैं

कैटरीना से शादी से पहले विक्की अपने पेरेंट्स और भाई के साथ अंधेरी के एक अपार्टमेंट में रहते थे

शादी के बाद विक्की जुहू में समुद्र के किनारे एक आलीशान फ्लैट में शिफ्ट हो गए

इसके अलावा विक्की के पास एक पेंटहाउस और कई अन्य फ्लैट भी हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर के पास कई लग्जरी गाड़ियों और बाईक का कलेक्शन है

जिसमें रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB, एक मर्सिडीज-बेंज GLE,एक BMW 5GT एक रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 शामिल है