विक्की कौशल जल्द एमी विर्क और तृप्ति के साथ बैड न्यूज में नजर आएंगे

कल मुंबई में उसका ट्रेलर लॉन्च भी रखा गया

जहां मीडिया ने विक्की से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े भी सवाल किए

वहीं उनसे ये भी पूछा गया कि कैटरीना और वो गुड न्यूज कब शेयर करेंगे

तो विक्की ने कहा कि जब टाइम सही होगा तब न्यूज अनाउंस कर दी जाएगी

ट्रेलर लॉन्च पर उनसे उड़ रहीं अफवाहों पर भी सवाल किया गया

जवाब में विक्की ने कहा कि अभी आप सब बैड न्यूज एन्जॉय करो

आगे उन्होंने कहा कि जब उसका टाइम आएगा तो वो वाली न्यूज भी दोनों बेजिझक शेयर कर देंगे

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ के पेरेंट्स बनने की खबरें काफी टाइम से आ रही हैं

लंदन में दोनों को साथ देख फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि वे अपने बच्चे को वहीं जन्म देंगे