मजाक-मजाक में कील निगल गया था ये एक्टर, घरवालों को करना पड़ा ये काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @vickykaushal09

विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं

Image Source: @vickykaushal09

विकी ने एक इंटरव्यू के दौरान मजाक-मजाक में बचपन के किस्से को शेयर किया है

Image Source: @vickykaushal09

विकी ने बताया कि फैमिली के साथ डिनर कर रहे थे तभी किसी ने कहा तुझमें आयरन की कमी

Image Source: @vickykaushal09

इसी बात पर विकी ने झट से वहीं रखी लोहे की कील मुंह में डाल ली

Image Source: @vickykaushal09

कहा कि लो, कमी पूरी हो गई

Image Source: @vickykaushal09

की ने बताया कि जब ये घटना हुई तब घर में लाइट नहीं थी

Image Source: @vickykaushal09

वो एक दूर-दराज इलाके में थे और उन्हें अंदाजा नहीं हुआ कि बातों-बातों में गलती से कील निगल गए

Image Source: @vickykaushal09

विकी ने जैसे ही ये बताया तो पहले उन्हें दो थप्पड़ लगाए गए

Image Source: @vickykaushal09

क्योंकि हॉस्पिटल काफी दूर था तो घरवाले अगले दिन अस्पताल लेकर गए

Image Source: @vickykaushal09