2 शादी के बाद भी उम्र भर प्यार को तरसती रही एक्ट्रेस विद्या अपने जमाने में शानदार एक्ट्रेस हुआ करती थीं विद्या सिन्हा की फिल्म रजनीगंधा ने उन्हें सबसे अधिक पॉप्युलैरिटी दिलाई एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि दो शादियां कीं और दूसरी शादी 54 साल की उम्र में की एक्ट्रेस ने अपने पड़ोसी वेंकटेश्वरन अय्यर से साल 1968 में शादी रचा ली थी शादी के कुछ समय बाद विद्या के पति वेंकटेश्वरन बीमार रहने लगे और साल 1996 में लंबी बीमारी से उनका निधन हो गया विद्या सदमे में चली गई थीं और वह इंडिया छोड़कर सिडनी में रहने लगीं सिडनी में विद्या सिन्हा की मुलाकात ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर नेताजी भीमराव सालुंके से हुई साल 2001 में विद्या ने भीमराव सालुंके से शादी रचा ली लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों अलग हो गए