विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है ये फिल्म कुछ खास कमाई ही नहीं कर पा रही है फिल्म रिलीज होने से पहले उन्होंने जमकर इसका प्रमोशन किया था फिल्म की कमाई करोड़ों से घटकर अब लाखों में आ गई है सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक क्रैक ने छठे दिन सिर्फ 80 लाख का कलेक्शन किया है कलेक्शन देखकर ही समझा जा सकता है कि फिल्म का कितना बुरा हाल हो गया है क्रैक ने सिर्फ पहले दिन ही ढंग की कमाई की थी पहले दिन फिल्म ने 4.25 करोड़, दूसरे दिने 2.15 करोड़, तीसरे दिन 2.3 करोड़ चौथे दिन 1 करोड़, पांचवें दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया है वीकेंड पर फिल्म से बेहतर करने की उम्मीद की जा सकती है क्रैक की बात करें तो इसमें विद्युत जामवाल हीरो तो अर्जुन रामपाल ने विलेन का किरदार निभाया है