एक्शन से भरपूर बॉलीवुड फिल्म 'क्रैक' 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी विद्युत की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था हालांकि फिल्म की ओपनिंग धीमी रही थी और इसके बाद भी ये फिल्म रफ्तार नहीं पकड़ पाई है 'क्रैक' कमाई के मामले में काफी पिछड़ गई है, फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं विद्युत की फिल्म 'क्रैक' बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से चंद करोड़ ही कमा पा रही है 'क्रैक' ने रिलीज के पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये कमाए थे दूसरे दिन 'क्रैक' ने 2.15 करोड़ और तीसरे दिन 2.3 करोड़ का कलेक्शन किया चौथे दिन 'क्रैक' के कलेक्शन में 56.52 फीसदी की गिरावट आई और इसने 1 करोड़ रुपये कमाए वहीं फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, इसी के साथ फिल्म के पांच दिनों की कुल कमाई अब 10.70 करोड़ रुपये हो गई है