कास्टिंग काउच पर ये क्या बोल गए इम्तियाज अली

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mtiazaliofficial/Instagram

इम्तियाज अली ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024 में कास्टिंग काउच के बारे में अपने विचार रखे थे

Image Source: mtiazaliofficial/Instagram

उन्होंने कहा कि कॉम्प्रोमाइज करने से न तो करियर बनता है और न ही अच्छा रोल मिल पाता है

Image Source: mtiazaliofficial/Instagram

फिल्म इंड्रस्टी में कास्टिंग काउच की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं और ये जरुर नहीं है कि कास्टिंग काउच करियर की गारंटी देता हो

Image Source: mtiazaliofficial/Instagram

इम्तियाज अली को फिल्म इंड्रस्टी में काम करते हुए 20 साल हो चुके हैं और उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में काफी सुना है

Image Source: mtiazaliofficial/Instagram

उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला और लड़की ना नहीं कह पाती है तो जरूरी नहीं है कि उनको सफलता की चाबी हासिल हो जाए

Image Source: mtiazaliofficial/Instagram

ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर लड़की कॉम्प्रोमाइज करती है, तो उसे रोल मिल ही जाए

Image Source: mtiazaliofficial/Instagram

लड़कियों को न कहना आना चाहिए और उन्हें खुद कि रिस्पेक्ट करनी आनी चाहिए तभी दूसरे उनकी रिस्पेक्ट करेंगे

Image Source: mtiazaliofficial/Instagram

इम्तियाज अली ने कहा मैं और मेरे जैसे और लोग अक्सर सोचते हैं कि हम लोगों को गंभीरता से लेते हैं या नहीं

Image Source: mtiazaliofficial/Instagram

अगर किसी एक्ट्रेस को कास्ट किया जाता है तो ये जरुरी होता है कि पहले वो अपनी रिस्पेक्ट करें

Image Source: mtiazaliofficial/Instagram

लोगों ने ये धारणा बना ली है कि कॉम्प्रोमाइज करने से इंड्रस्टी में आपके चांस बढ़ जाते हैं

Image Source: mtiazaliofficial/Instagram

लेकिन मैं इसके बिल्कुल उल्टा सोचता हूं जिसने कॉम्प्रोमाइज किया वो अपने करियर से भी कॉम्प्रोमाइज कर लेता है

Image Source: mtiazaliofficial/Instagram