जब ईशा देओल ने कहा था- दूसरे बच्चे के जन्म के बाद बदल गए थे पति

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imeshadeol/Instagram

हाल ही में ईशा ने अपनी एक बुक अंश लॉन्च की है जिसमें उन्होंने शादी के संघर्षों और चुनौतियों के बारे में बताया है

Image Source: imeshadeol/Instagram

इसमें लिखी बातों पर सुर्खियां बन रही हैं

Image Source: imeshadeol/Instagram

उन दोनों के रिश्ते में आई अनबन और झगड़ों के पीछे की वजह बुक में बताई गई है



बताया गया है कि कैसे उनके पति भरत ने अपनी दूसरी बेटी मिराय के जन्म के बाद अपने व्यवहार में बदलाव कर लिया था



ईशा ने कहा कि अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद वह थोड़े समय के लिए मुझसे से चिढ़ने लगे थे

Image Source: imeshadeol/Instagram

उन्हें लगा कि मैं उनपर पूरी तरीके से ध्यान नहीं दे पा रही हूं और ये बहुत ही स्वाभाविक है

Image Source: imeshadeol/Instagram

उस वक्त मैं बहुत ऑक्यूपाइड थी एक तरफ राध्या के प्ले स्कूल में गड़बड़ी और दूसरी तरफ मिराया को खिलाने में बिजी थी

Image Source: imeshadeol/Instagram

ये किताब ईशा ने अपनी प्रोडक्शन मीटिंग से फ्री होने के बीच में लिखी थी इसलिए वो अपने आप को इग्नोर महसूस करते थे



भरत ने उनसे कभी ज्यादा कुछ नहीं मांगा था और वह जो महसूस करते थे वो सीधा बोल देते हैं

Image Source: imeshadeol/Instagram