जब इस हसीना का 30 किलो बढ़ गया था वजन, जिंदगी खत्म होने का आता था ख्याल मौनी रॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि नागिन सीरियल से पहले उनका वजन 30 किलो बढ़ गया था तब उन्हें अपना वजन देखकर लगा था कि अब मेरी जिंदगी खत्म हो गई इस इंटरव्यू के दौरान मौनी रॉय ने कम खाने से वजन कम करने के मिथक पर खुलकर बात की एक्ट्रेस ने कहा कि एक बार मैं काफी ज्यादा बीमार पड़ गई थी उस वक्त मुझे L4-L5 स्लिप डिस्क डिजनरेशन और कैल्शियम स्टोन था इसके चलते पूरे 3 महीने तक मैं बिस्तर पर ही थी और ऐसे में मेरा वजन 30 किलो बढ़ गया उस समय अपने इतना ज्यादा वजन बढ़ने की वजह से मुझे सच में लगा था कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई उस समय में लाइमलाइट में नहीं थी और तब मुझे किसी ने नहीं देखा था