जब प्यार ना मिलने के दर्द में तड़प उठे थे सलमान खान मेरी लव स्टोरी मेरे कब्र तक जाएगी ये बात सलमान खान ने साल 2003 में कही थी दरअसल इंटरव्यू के दौरान जब सलमान खान से पूछा गया था आप अपनी लव स्टोरी के बारे में ऑटोबायोग्राफी में लिखेंगे बता दें कि इसके बाद सलमान खान से पूछा गया था कि शादी कब करेंगे तब उन्होने कहा जब ऊपर वाला चाहेगा जब ऐसी कोई जिंदगी में आएगी तब हो जाएगी दरअसल आई तो बहुत थीं लेकिन गलती मेरी थी जब सामने वाले ने हां कहा तो मैने ना कह दिया जब दोनों हां कह कहेंगे तब शादी हो जाएगी