मीना कुमारी क्यों छुपाती थीं अपना बायां हाथ? मीना कुमारी भारतीय सिनेमा की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में आती हैं उनको ट्रेजेडी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है 33 साल के करियर में मीना कुमारी कुल 90 फिल्मों में आई हैं जिसमे से उनका लगभग हर किरदार ही आइकोनिक रहा है फिल्मों में मीना कुमारी की एक्टिंग और एक्सप्रेशंस का तो हर कोई दीवाना था लेकिन शायद काफी कम लोगों ने नोटिस किया होगा कि वे अपना बायां हाथ नहीं दिखाती थीं मीना कुमारी का महाबलेश्वर से मुंबई आते टाइम एक एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण उन्हें बाएं हाथ कि उंगलियां काफी हद तक खराब हो गई थीं उंगलियों का बिगड़ा आकर कैमरे में बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता था इसी कारण वे शूटिंग के दौरान अपना हाथ दुपट्टे या साड़ी से छुपा लेती थीं