यामी गौतम ने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने दम पर आज स्टारडम हासिल किया है

एक्ट्रेस ने हमेशा से फिल्म के बजट की जगह उसकी कहानी को तवज्जो दी है

ऑडियंस अक्सर अदाकारा की पर्सनल और लव लाइफ के बारे में जानने के लिए भी बेकरार रहते हैं

तो आपको बता दे, यामी गौतम ने अपनी ही फिल्म के डायरेक्टर से गुप–चुप शादी रचाई थी

अपनी मां की लाल बनारसी साड़ी पहन एक्ट्रेस ने 2021 में पारंपरिक रीति–रिवाजों से शादी की थी

आदित्य धर संग यामी की मुलाकात ऊरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के सेट पर हुई थी

सेट पर दोनों की बातें शुरू हुई और धीरे–धीरे वे एक दूसरे को दिल दे बैठे

लगभग 2 साल तक गुपचुप डेटिंग करने के बाद कपल ने 4 जून 2021 को शादी रचाई

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था आदित्य का दूसरों के प्रति कंसर्न देखकर वो अपना दिल हार बैठी थीं

आदित्य ने क्रू की सदस्य को जमीन पर बैठा देख तुरंत अपनी कुर्सी दे दी, ये देख यामी काफी इंप्रेस हुई थीं

शादी के 3 साल बाद कपल ने अपने पहले बेबी वेदाविद का 10 मई को वेलकम किया

कपल ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी