यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है फिल्म 'आर्टिकल 370' 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी ये फिल्म धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के इर्द-गिर्द घूमती है 'आर्टिकल 370' ने रिलीज के पहले दिन 5.9 करोड़ की कमाई की दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 7.4 करोड़ रुपये रहा तीसरे दिन संडे को फिल्म ने 9.6 करोड़ रुपये कमाए वहीं चौथे दिन, सोमवार को फिल्म ने 66.15 फीसदी की गिरावट के साथ 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं अब 'आर्टिकल 370' ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 3.25 करोड़ की कमाई की है इसी के साथ 'आर्टिकल 370' का पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 29.40 करोड़ रुपये हो गया है