हिट डेब्यू के बाद शुरू हुआ बुरा वक्त, फिर एक्टिंग छोड़ बनाया खेती का मन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: yamigautam/Instagram

आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म विक्की डोनर से यामी गौतम ने डेब्यू किया था

Image Source: yamigautam/Instagram

उन्हें पता नही था फिल्म में करियर बनाना इतना मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हो सकता है

Image Source: yamigautam/Instagram

यामी गौतम की 4 फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई थी और उन्हें अपने ऊपर सेल्फ डाउट होने लग गया था



बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार जुनूनियत , काबिल , सरकार 3 और बत्ती गुल मीटर चालू बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी

Image Source: yamigautam/Instagram

रणवीर इलाहाबादी के पॉडकास्ट में उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग डेज के बारे में बताया था

Image Source: yamigautam/Instagram

उन्होंने कहा था एक समय आया था जब मैंने खेती करने का मन बना लिया था

Image Source: yamigautam/Instagram

यामी ने अपनी मां से कहा कि अगर अगली फिल्म चली नहीं तो वह घर वापिस आ जाएंगी

उन्होंने कहा मैं अपनी एक्टिंग से खुश हूं लेकिन ये प्रोसेस आपका हर दिन टेस्ट लेता है

Image Source: yamigautam/Instagram

यामी ने कहा लोग मुझे काफी एडवाइज देते हैं कि मैं नेटवर्क बनाऊं, मिलना-जुलना करूं



उन्होंने कहा मेरे लाइफ में एक टर्निंग प्वाइंट आया और मेरी फिल्में सुपरहिट होने लगीं

Image Source: yamigautam/Instagram

यामी ने बताया उरी : सर्जिकल स्ट्राइक और बाला की वजह से मेरा करियर फिर से ट्रैक पर आ गया था

Image Source: yamigautam/Instagram