अपकमिंग एपिसोड में अभिरा अरमान और रूही के रिश्ते को लेकर अरमान से बात करेगी

और हमेशा के लिए अरमान से दूर होने का फैसला लेती है



इसके बाद अभिरा इस देश की सबसे बड़ी वकील बनने का फैसला लेती है



शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान अभिरा का फैसला
जानकर दादी सा से बहस करता है


अभिरा को सब कुछ बताने पर दादी सा से अरमान सवाल करेगा



इस दौरान दोनों की खूब बहस होगी



सीरियल में एक महाट्विस्ट आने वाला है



शो मेंअभिरा जिस घर में रह रही है वो अरमान की मां का है



अब जल्द ही अरमान और माधव का ये राज भी अभिरा के सामने आने वाला है



अभिरा आने वाले दिनों में उसी घर में रहने वाली है