क्या शाहरुख खान ने सच में फोड़ा था हनी सिंह का सिर?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर 20 दिसंबर को रिलीज हुई

Image Source: Instagram/@yoyohoneysingh

काफी समय पहले खबर थी कि शाहरुख खान ने हनी सिंह को थप्पड़ मारा

Image Source: Instagram/@yoyohoneysingh

शाहरुख ने किसी वजह से म्यूजिक टूर पर हनी सिंह को मारा था

Image Source: Instagram/@iamsrk

हनी सिंह ने कहा कि शाहरुख उनसे बहुत प्यार करते हैं, भाई जैसे हैं

Image Source: Instagram/@iamsrk

अब जबकि हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री आई है तो ये सवाल फिर से होने लगे हैं

Image Source: IMDb

अब हनी सिंह ने इसपर अपनी डॉक्यूमेंट्री में बात की और सच सामने आया

Image Source: Instagram/@yoyohoneysingh

हनी सिंह कहते हैं-शिकागो टूर पर मैं गया लेकिन परफॉर्म नहीं करना चाहता था

Image Source: Instagram/@yoyohoneysingh

सभी मुझसे कह रहे थे कि परफॉर्मेंस करनी होगी लेकिन मैं तैयार नहीं था

Image Source: Instagram/@yoyohoneysingh

मैंने अपने पास रखा मग सिर पर मारा और कहा कि अब मैं नहीं जा पाऊंगा

Image Source: Instagram/@yoyohoneysingh

इसी डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की बहन ने कहा कि हनी ने उन्हें फोन किया था

Image Source: Instagram/@yoyohoneysingh

हनी सिंह ने बहन से मदद मांगी थी और फिर तीन घंटे तक उनकी कोई बात नहीं हुई

Image Source: Instagram/@yoyohoneysingh

बाद में हनी सिंह हॉस्पिटल में ए़डमिड हैं ये खबर सामने आई

Image Source: Instagram/@yoyohoneysingh

हनी सिंह काफी समय तक मेंटल हेल्थ से जूझ रहे थे और गानों से ब्रेक लिया था