फिल्म योद्धा को लेकर राशि खन्ना सुर्खियां बटोर रही हैं फिल्म में एक्ट्रेस ने जबरदस्त एक्टिंग से ऑडियंस को अपना फैन बना लिया है योद्धा में राशि की एक्टिंग की ऑडियंस काफी सराहना कर रहे हैं हाल ही में एक्ट्रेस ने इंटरव्यू देते हुए एक बड़ा खुलासा किया अभिनेत्री ने बताया उन्होंने कभी फिल्मों में आने का सपना देखा ही नहीं था फिल्मों में एक्ट्रेस बनने के पहले राशि ने आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा था साथ ही, एक्ट्रेस ने यह भी बताया की वह पढ़ाई में अव्वल थी और आईएएस एग्जाम की तैयारी भी करना चाहती थी एक्ट्रेस का यह भी कहना था कि पहले वह सिंगर बनना चाहती थीं बाद में उन्होंने सिविल सर्विसेज ज्वाइन करने का सोचा एक्ट्रेस ने जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन वह साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं राशि खन्ना ने फिल्म योद्धा से बॉलीवुड में 11 साल बाद वापसी की है