रियल लाइफ में कैसे है दरोगा हप्पू सिंह ?

योगेश के करियर का सफर काफी संघर्ष भरा रहा है

शुरुआत में योगेश को प्रोडक्शन हाउस के काफी चक्कर काटने पड़े

काफी स्ट्रगल के बाद योगेश त्रिपाठी को कॉमेडी शो FIR में काम करने का मौका मिला

बाद में योगेश को भाभी जी घर पर हैं शो में काम करने का मौका मिला

अब योगेश त्रिपाठी की पहचान हप्पू सिंह के रूप में ही बन चुकी

योगेश त्रिपाठी को हप्पू सिंह के रोल के लिए एक एपिसोड के करीब 35,000 रुपये मिलते हैं

हप्पू सिंह के कई डायलॉग्स जैसे अरे दादा लोगो को काफी पसंद आता है

हप्पू सिंह अपनी रियल लाइफ में काफी सरल स्वभाव के इंसान हैं

योगेश त्रिपाठी की रियल लाइफ पार्टनर का नाम सपना त्रिपाठी है और दोनों का एक बेटा है