yudhra की स्क्रीनिंग में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे सिद्धांत और मालविका मोहन 20 अक्टूबर को सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युध्रा रिलीज होने वाली है फिल्म युध्रा की रिलीज से एक दिन पहले इसकी स्क्रीनिंग रखी गई इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट और कई सेलेब्स स्टाइलिश लुक में स्क्रीनिंग में पहुंचे हैं मूवी की स्क्रीनिंग में सिद्धांत ऑल ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम नजर आए हैं वहीं बेबी पिंक शॉर्ट ड्रेस में मालविका मोहन किसी डॉल से कम नहीं लग रही थीं व्हाइट टीशर्ट और बेज पैंट पहने मृणाल ठाकुर कैजुअल लुक में दिखीं वहीं ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में मानुषी छिल्लर भी खूबसूरत लुक में स्क्रीनिंग में पहुंची थीं सिद्धांत को सपोर्ट करने कूल लुक में ओरी भी पहुंचे थे