क्रिकेटर को किया डेट, 4 बार की सगाई, टूटी शादी, बच्चे को लेकर कही ये बात
Image Source: @kimsharmaofficial
किम शर्मा 45 साल की हो चुकी हैं और सिंगल जिंदगी बिता रही हैं
Image Source: @kimsharmaofficial
हसीना ने साल 2010 में केन्या के बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की थी, लेकिन 6 साल बाद उनका तलाक हो गया
Image Source: @kimsharmaofficial
अब हसीना ने बचाया कि सोशल मीडिया पर उनकी दो शादियों का जिक्र होता है, लेकिन असल में उनकी एक ही शादी हुई है
Image Source: @kimsharmaofficial
किम शर्मा ने आगे कहा- 'मैंने 3 से 4 बार सगाई जरूर की है, मुझे प्यार से प्यार है, और क्यों नहीं
Image Source: @kimsharmaofficial
अगर आपको एक मोमेंट लगता है कि यही वो है जिसके साथ आप रह सकते हो
Image Source: @kimsharmaofficial
आप प्यार में होते हो, फिर रिंग और प्रपोजल आता है, अच्छा है, अब अब वो बात चली तो चली, नहीं चली तो कोई बात नहीं
Image Source: @kimsharmaofficial
अपनी जिंदगी जियो.' इसके अलावा बच्चों को लेकर हसीना ने कहा कि वो 'मैं बच्चे करना कभी नहीं चाहती
Image Source: @kimsharmaofficial
कितने बच्चों को आपने देखा है पैरेंट्स के ओल्ड एज में उनके पास बैठकर उनका ध्यान रखते
Image Source: @kimsharmaofficial
बता दें, हसीना क्रिकेटर युवराज सिंह संग अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रही थी, वहीं, एक्ट्रेस हर्षवर्धन राणे को भी डेट कर चुकी हैं. हालांकि उनसे भी ब्रेकअप हो गया है