मुश्किल दौर में युजवेंद्र चहल को मिला इस करोड़पति हसीना का साथ!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @yuzi_chahal23

युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में हैं

Image Source: @yuzi_chahal23

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से अलग हो गए हैं

Image Source: @yuzi_chahal23

हालांकि, ऑफिशियल तौर पर चहल और धनश्री ने कोई घोषणा नहीं की है

Image Source: @yuzi_chahal23

इसी बीच युजवेंद्र के करियर में एक बड़ा मोड़ भी देखने को मिल रहा है

Image Source: @yuzi_chahal23

हाल ही में युजवेंद्र पंजाब किंग्स का हिस्सा बने हैं

Image Source: @yuzi_chahal23

युजवेंद्र पर इस दौरान भारी-भरकम राशि भी खर्च की गई है

Image Source: @yuzi_chahal23

दरअसल, प्रीती जिंटा ने चहल को 18 करोड़ रुपए में खरीदा

Image Source: @realpz

चहल की इस ऑक्शन में बेस प्राइस महज 2 करोड़ थी

Image Source: @yuzi_chahal23

ऐसे में प्रीति ने चहल को बेस प्राइस से 9 गुणा अधिक पैसा दिया है

Image Source: @realpz

प्रीति हर हाल में चहल को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहती थीं, इसी वजह से उन्होंने भारी-भरकम राशि खर्च की

Image Source: @realpz

बता दें प्रीति जिंटा की नेट वर्थ तकरीबन 183 करोड़ रुपए है

Image Source: @realpz