सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को घर पर सिविल मैरिज की थी हाल ही में जहीर ने खुलासा किया कि जब वे शत्रुघ्न सिन्हा से मिले तो उनकी हालत कैसी थी दरअसल Galatta Plus को दिए इंटरव्यू के दौरान जहीर ने शत्रुघ्न सिन्हा से पहली मुलाकात के बारे में बताया जहीर ने कहा कि वे जब शत्रुघ्न सिन्हा से सोनाक्षी संग शादी की बात करने गए थे तो वे काफी नर्वस थे उन्हें डर था कि कहीं शत्रुघ्न सिन्हा फटकार लगा कर उन्हें खामोश ना कर दें लेकिन जब मैंने हकलाते हुए आवाज में पूछा 'अंकल' मैं सोनाक्षी से शादी करने के बारे में सोच रहा था तब उन्होंने (शत्रुघ्न सिन्हा) 'बहुत अच्छा' कहा इसके बाद जहीर और ससुर शत्रुघ्न सिन्हा में लगभग एक घंटे बातचीत हुई जिसके बाद इकबाल ने कहा कि वो काफी स्वीट है और स्वभाव के काफी अच्छे हैं इकबाल ने अंगूठी खरीदने की बात शत्रुघन सिन्हा को पहले बता दी थी