धर्म की दीवार तोड़ मुस्लिम एक्ट्रेस ने हिंदू से की शादी,पति है रेप केस का दोषी! जरीना वहाब ने बेहद कम उम्र में हिंदी सिनेमा में अपनी अच्छी पहचान बना ली थी जरीना का जन्म मुस्लिम परिवार में 18 जुलाई 1959 को विशाखापट्टनम में हुआ था बॉलीवुड फिल्मों में काम करते-करते जरीना को आदित्य पंचोली से प्यार हो गया उसके बाद जरीना ने 7 साल छोटे आदित्य संग शादी कर ली जरीना के पति पर 2013 में पड़ोसी पर हमला करने का केस दर्ज हुआ था इसके बाद 2019 में एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने उन पर रेप का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत की थी बताया गया कि जरीना के पति और एक्ट्रेस का 15 साल से झगड़ा चल रहा था इसके अलावा जरीना के पति का नाम 20 साल छोटी एक्ट्रेस संग भी जुड़ा और काफी विवाद हुआ जरीना के बेटे सूरज पंचोली पर भी बेहद संगीन आरोप लग चुका है