2 साल पहले एक्ट्रेस ने ली थी रिटायरमेंट, अब कर रहीं कमबैक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: thezeenataman

हम बात कर रहे हैं जीनत अमान की इन्होंने 1970 में अपने एक्टिंग करियर की शरुआत की थी

Image Source: thezeenataman

जीनत अमान ने हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बारात, रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों में काम किया है

Image Source: thezeenataman

दअरसल जीनत ने 28 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा

Image Source: thezeenataman

इस साल की आखिरी कुछ सुबह मैं कुछ यूं बिता रही हूं मैं बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती

Image Source: thezeenataman

लेकिन मैं आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि ये साल मेरे लिए कितना बिजी रहा है

Image Source: thezeenataman

जीनत रिटायरमेंट के बाद अपनी दो फिल्मों के साथ कमबैक कर रही हैं जिसका नाम है बन टिक्की और द रॉयल्स

Image Source: thezeenataman

जिसकी शूटिंग के सिलसिले में वो शिमला और राजस्थान में काफी बिजी रहीं

Image Source: thezeenataman

उहोंने बताया कि वो कुछ शानदार ब्रैंड्स के साथ सोशल मीडिया कोलैबोरेशन भी कीं और अपनी खास टीम के साथ कुछ फोटोशूट्स भी कराया

Image Source: thezeenataman

जीनत ने अपने फैंस को आने वाले साल के लिए बधाई भी दी

Image Source: thezeenataman