साल 1947 भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए बेहद खास है

इस साल इन दो देशों का बंटवारा हुआ था

सबसे पहले तो इस बंटवारे ने लाखों लोगों की खुशी और उनकी जिंदगियां बांट दीं

इसके साथ ही बांट दिए गए कॉपी-किताब, मेज-कुर्सी, टाइपराइटर, पेंसिल

इस दौरान 6 भारत को और 6 बग्घी पाकिस्तान को मिलीं

जब इन चीजों का बंटवारा हो रहा था तो एक किताब का भी बंटवारा होना था

लेकिन एक किताब को दो लोगों में कैसे बांटा जा सकता है ये बड़ा सवाल था

ऐसे में रास्ता एक ही था कि किताब के दो हिस्से किए जाएं और बांट दिया जाए

इसके साथ ही लाइब्रेरी में मौजूद डिक्शनरी को भी दो हिस्सों में बांट दिया गया

ए से के तक डिक्शनरी का हिस्सा भारत को मिला और बाकी का हिस्सा पाकिस्तान ले गया.